सौरभ राय, संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
रांची: केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत वक्फ संशोधन बिल ने पूरे देश में राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है, और झारखंड की राजनीति में भी यह मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है। इस बिल का विरोध करते हुए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा और मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है।

इरफान अंसारी ने बयान जारी कर भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह अल्पसंख्यक समाज की जमीन छीनने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, “बात चाहे कितनी भी बड़ी हो, मेरे रहते मुसलमानों का एक इंच जमीन भी नहीं छीन सकेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार को अल्पसंख्यक समाज की चिंता करने के बजाय उन लोगों की चिंता करनी चाहिए जिन्होंने उन्हें वोट दिया।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज ने इरफान अंसारी के इस बयान का कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा भाजपा की नीतियों को लेकर झूठ और भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। राफिया नाज ने कहा कि जो विधेयक लाया गया है, वह सच्चर समिति की रिपोर्ट पर आधारित है, जिसे कांग्रेस ने स्वयं स्थापित किया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस विधेयक से किसी धार्मिक संस्था की स्वतंत्रता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बिल पर विरोध जताते हुए कहा, “मोदी सरकार केवल एक समुदाय को खुश करने के लिए वक्फ संशोधन बिल जैसा काला कानून लेकर आई है।” उन्होंने यह बिल अल्पसंख्यक समाज की जमीन छीनने का प्रयास बताया।
राफिया नाज ने इरफान अंसारी पर तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस ने पहले भी वक्फ बोर्ड का संशोधन किया था, तब क्या यह लोकतंत्र या अल्पसंख्यक विरोधी नहीं था?” उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार वक्फ बोर्ड में सुधार से भू-माफियाओं और लुटेरों के चंगुल से वक्फ संपत्ति को बचाने का कार्य कर रही है।