खूंटी: झारखंड के खूंटी जिले की रहने वाली 28 वर्षीय पायल साहू आज नारी सशक्तिकरण की सजीव मिसाल बन चुकी हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मिली बिना गारंटी के लोन की मदद से उन्होंने एक सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की है। इस केंद्र के माध्यम से उन्होंने न केवल अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने में सफलता हासिल की है, बल्कि 500 से अधिक महिलाओं को भी रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं।
पायल साहू को बैंक ऑफ इंडिया से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आसान शर्तों पर लोन प्राप्त हुआ। उन्होंने इस राशि का उपयोग अपने सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की नींव रखने के लिए किया। पायल की मेहनत और जिद ने उन्हें प्रारंभिक कठिनाइयों को पार करने में मदद की और वे आज एक सफल उद्यमी बन गई हैं।
पायल के केंद्र में महिलाएं न केवल सिलाई और डिजाइनिंग जैसी स्किल्स सीख रही हैं, बल्कि स्वरोजगार से जुड़ी अन्य क्षमताएं भी विकसित कर रही हैं। पायल कहती हैं, “सरकार की इस योजना ने न सिर्फ मेरे सपनों को उड़ान दी, बल्कि मैं अब दूसरी महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित कर पा रही हूं।” उनका यह प्रयास न केवल व्यक्तिगत विकास का प्रतीक है, बल्कि इसे सामुदायिक बदलाव का आधार भी माना जा सकता है।
पायल के प्रयासों की स्थानीय प्रशासन और गांव के लोगों द्वारा भी सराहना की गई है। उन्होंने बताया, “जब मैंने इस यात्रा की शुरुआत की, तब मुझे यकीन नहीं था कि मैं इतनी महिलाओं को रोजगार प्रदान कर पाऊंगी। लेकिन अब मेरा सपना सच हो चुका है और यह देखकर गर्व महसूस होता है कि मैं दूसरों के लिए भी प्रेरणा बन रही हूं।”