लोगो में दिखा उत्साह
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
टाटीझरिया : प्रखंड के झरपो, खैरा, भराजो, टाटीझरिया, डूमर, धरमपुर बेड़म डहरभंगा पंचायत के विभिन्न गांवों में श्रद्धालुओं ने बहुत ही धूम धाम से चैत्र महीने में मनाए जाने वाले नवरात्र एवं रामनवमी महोत्सव को हरेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत ही धूम धाम से श्रद्धा युक्त होकर मनाया गया। वही झरपो, होलांग, बैडमक्का के दुर्गा मंदिर परिषर को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया गया था। पूजा पंडालों में माता दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश, कार्तिक, की पूजा आचार्य पुरोहितों द्वारा श्रद्धालुओं को वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा अर्चना करवाया गया। क्षेत्र के चहूं ओर जय श्री राम जय श्री राम की नारे का जयघोष से गुंजायमान हुआ। क्षेत्र के कई गांवों मुहल्ले से पूजा मेला स्थलों तक अखाड़ा धारियों द्वारा शांतिपूर्ण सरकारी नियमावली को पालन करते हुए अद्भुत आकर्षक मनमोहक झांकी रामनवमी महोत्सव के अवसर पर दिखाया गया। बाद में पूजा समिति की ओर सभी अखाड़ा धारियों उनके द्वारा विभिन्न कला प्रदर्शन पर सांत्वना पुरस्कार दिया गया। दूसरे दिन विजया दशमी को दुर्गा माता की प्रतिमा को पूजा कर क्षेत्रीय नदी तालाबों में विसर्जन किया गया। मेले और झांकी जुलूस में शांति व्यवस्था बनाने को लेकर टाटीझरिया पुलिस प्रशासन में रामप्रवेश राय के साथ पुलिस दल संग समाज सेवीयों में रवि कुमार, विक्की कुमार, छोटन कुमार, डॉक्टर दयाल प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार पाण्डेय, सुरेश प्रसाद, प्रबिल प्रसाद संग कई लोग मौजूद थे।