संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : बरही रामनवमी के अवसर पर रविवार नवमी देर रात बरही में सात अखाड़ों के द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई। इनमें बजरंग अखाड़ा मल्लाह टोली, श्रीराम अखाड़ा बाराटांड, हनुमान सेना हजारीबाग रोड बरहीडीह, अंजनी अखाड़ा पटना रोड, महावीर मंडल धनबाद रोड बरही एवं भगवती मंदिर अखाड़ा धनबाद रोड बरही व लश्करी बरही के द्वारा निकाली गई झांकिया शामिल थी। सभी झांकियां एक से बढ़कर एक थी। गया रोड बजरंग अखाड़ा मल्लाह टोली द्वारा निकाली गई जीवंत झांकी भक्ति से ओत प्रोत थी। जहां हवा में कमंडल के सहारे प्रभु सियाराम का सुमिरन करते हुए श्री हनुमान और भगवान गौरी शंकर का नृत्य आकर्षक का केंद्र रहा। तिलैया रोड के अंजनी अखाड़ा के द्वारा जालंधर वध पर आधारित जीवंत झांकी की प्रतुति थी। हजारीबाग रोड हनुमान सेना के द्वारा छत्रपति सांभाजी महाराज और हनुमान सियाराम का प्रतिमा व श्रीराम अखाड़ बाराटांड़ के द्वारा सीता हरण की जीवंत झांकी प्रतुति थी। वहीं महावीर मंडल धनबाद रोड में छत्रपति संभाजी महाराज और औरंगजेब के बीच संवाद की जीवंत प्रतुति व भगवती मंदिर अखाड़ा के द्वारा देव- दानव के द्वारा समुद्र मंथन की स्टैचू प्रतिमा झांकी का रौनक बढ़ा रही थी। वहीं लश्करी से श्री राम अखाड़ा के द्वारा हनुमान जी का रौद्र रूप और सियाराम की प्रतिमा का प्रदर्शन की गई थी। इस अवसर पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। ट्रैफिक के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। शोभा यात्रा के दौरान बरही चौक पर बना वॉच टावर से बरही प्रशासन निगरानी करती दिखी, साथ में रामनवमी पूजा महासमिति के लोग भी मौजूद रहे। वही शोभा यात्रा में बरही विधायक मनोज कुमार यादव शामिल हुए, जिनका स्वागत रामनवमी पूजा महासमिति की ओर से पगड़ी व तलवार भेट कर किया गया। वहीं एसडीओ जोहन टुडू, डीएसपी अजीत कुमार विमल, सीओ अमित किस्कू, बीडीओ जयपाल महतो, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आभाष कुमार व विभिन्न अखाड़ा के अध्यक्षों को भी समिति के द्वारा सम्मानित किया गया।