हरली मेलाटांड़ में आयोजित जुलुस झांकी प्रतियोगिता में शिवाडीह की झांकी प्रथम

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : हरली रामनवमी मेलाटांड़ में कई गांव से अखाड़े के द्वारा जुलूस और झांकी का प्रदर्शन किया गया। जुलूस एवं झांकी का मूल्यांकनकर्ता के द्वारा मूल्यांकन के पश्चात परिणाम घोषित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान डायरेक्टर विनोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार और चक्रधर प्रसाद के निर्देशन में निकाली गई शिवाडीह की झांकी माता शबरी का प्रेम एवं राम दर्शन, शूद्रों पर हुई अत्याचार एवं उदय को विजेता घोषित किया गया। वहीं दूसरे स्थान पर विश्रामपुर, तीसरे स्थान पर गंगा दोहर तथा साँड़ गांव की झांकी को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। तलसवार, अमर ज्योति क्लब चोपदार बलिया पासी टोला, पिपराडीह, महूगाई कला, गोसाई बलिया, महूगाई खुर्द, नापोकला, बेला, मधुइया ढाब एवं बादम गांव जुलूस एवं झांकी में भाग लिया था, जिन्हें हरली पूजा समिति के अध्यक्ष महेंद्र महतो के नेतृत्व में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बेहतर करने वाले एकल कलाकारों को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य रूप से हरली पूजा समिति के अध्यक्ष महेंद्र महतो, सचिव उमेश कुमार, कोषाध्यक्ष केशव नाथ महतो, बड़का गांव रामनवमी महासमिति अध्यक्ष विवेक कुमार सोनी, विधानसभा सांसद मीडिया प्रतिनिधि उमेश दांगी, मुखिया कविता देवी, बालेश्वर कुमार, सबुर महतो, बासमती देवी, शिवाडीह झांकी प्रभारी विनोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, उपेंद्र महतो, त्रिवेणी महतो के अलावा कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment