टांड़ भूमि पर टमाटर की खेती कर किसान श्यामसुंदर बनें प्रेरणा स्रोत

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : मसलिया प्रखंड के गुमरो पंचायत अंतर्गत पारबाद टोला निवासी किसान श्यामसुंदर सिंह ने टांड़ जमीन पर टमाटर की सफल खेती कर इलाके में मिसाल कायम कर दी है। जहां पहले यह भूमि बंजर मानी जाती थी, वहीं आज श्यामसुंदर की मेहनत से यह भूमि हरी-भरी हो गई है। श्यामसुंदर सिंह ने अपनी महज पांच कट्ठे जमीन पर टमाटर की खेती शुरू की। शुरुआत में कुछ कठिनाइयाँ आईं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उचित सिंचाई व्यवस्था और जैविक खाद के उपयोग से उन्होंने शानदार फसल तैयार की। खेत में लहलहाते टमाटर अब न सिर्फ उनकी मेहनत का प्रतीक हैं, बल्कि यह साबित करते हैं कि इच्छाशक्ति और लगन से किसी भी परिस्थिति को बदला जा सकता है। उनकी इस सफलता को देखकर आसपास के गांवों के किसान भी अब बंजर भूमि पर खेती करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। श्यामसुंदर बताते हैं कि पहले इस भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए उन्होंने खुद कई बार प्रयास किए, मिट्टी की जांच कराई और विशेषज्ञों से सलाह ली। इसके बाद ही उन्होंने टमाटर की खेती का निर्णय लिया। आज उनकी फसल बाजार में अच्छी कीमत पर बिक रही है, जिससे उन्हें आर्थिक लाभ भी हो रहा है। श्यामसुंदर की कहानी उन सभी किसानों के लिए प्रेरणास्त्रोत है जो सोचते हैं कि टांड़ या अनुपजाऊ भूमि पर खेती संभव नहीं है। उनकी मेहनत और लगन ने यह सिद्ध कर दिया कि बदलाव की शुरुआत इच्छाशक्ति से होती है।

Leave a Comment