बीडीओ ने किये विभिन्न पंचायत का औचक निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिना सूचना के अनुपस्थित सचिव, रोजगार सेवक, बीएलओ से माँगा स्पष्टीकरण

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : मसलिया बीडीओ अजफर हसनैन सोमवार को औचक निरीक्षण में पहुचे कोलारकोंदा पंचायत जहां से बिना सूचना के सचिव, रोजगार सेवक, बीएलओ अनुपस्थित पाया गया। उक्त कर्मी के अनुपस्थित पाए जाने पर बीडीओ ने स्पष्टीकरण माँगा है। ततपश्चात प्राथमिक विद्यालय कोलारकोंदा और धरमपुर विद्यालय का भी बीडीओ ने औचक निरीक्षण किया। उक्त विद्यालय मे लकड़ी के चूल्हे में मध्यान भोजन पकाने आदि का अनिमितता पाया गया। घोर लापरवाही के कारण उक्त विद्यालय के प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं का भी जायजा लिया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें