बारापलासी में आयोजित चैती दुर्गा पूजा की दशमी तिथि को किया गया कलश विसर्जन

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बारापलासी द्वारा आयोजित चैती दुर्गा पूजा के दशमी तिथि सोमवार को विधिवत ढंग से कलश का विसर्जन किया गया। इसके उपरांत गांव की महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर माता का आशीर्वाद लिया। इसके पूर्व शनिवार नवमी तिथि को पूजा समिति के सदस्यों ने वृहद रूप से 151 कन्याओं को भोजन कराकर माता को विदाई दी। समिति के सदस्यों ने बताया कि यह परंपरा वर्षो से चली जा रही है। सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष कुंडहित से आए ढाक मंडली द्वारा प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा जिससे ध्वनि प्रदूषण की समस्या नहीं होगी। पूजा के सफल आयोजन में निगरानी समिति के गोकुल बिहारी सेन, प्रेम कुमार साह, गुलाब राय, तुषार कांत, रितेश भालोठिया, दिनेश भालोटिया, राजकुमार मंडल, सुरेश भालोटीया, प्रमोद साह, सुभाष अमरनाथ, मनोज साह, अशोक नाग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Comment