14 अप्रैल को मनाई जाएगी अंबेडकर जयंती

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

देवघर : संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को भव्य तरीके से मनाई जाएगी। 134वीं जयंती की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। चितरा कलोनी स्थित कार्यालय में ऑल इंडिया शेड्यूल कास्ट/ शेड्यूल ट्राइव/ बैकवर्ड क्लासेस एम्पलाइज को- ऑर्डिनेशन काउंसिल की ओर से संयुक्त समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जयदेव मेहरा ने किया। जिसमे आंबेडकर जयंती की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि हर बार की तरह इस वर्ष भी चितरा वर्कशॉप के निकट स्थित अम्बेडकर चौक में बाबा साहेब की जयंती भव्य तरीके से मनाई जाएगी। जिसमे मुख्य अतिथि एसपी माइंस चितरा के महाप्रबंधक ए०के० आनंद एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। वर्कशाप स्थित बाबा साहेब आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण के बाद सभी वक्ताओं को अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा। बैठक में प्रसादी दास, नवल किशोर राय, लक्ष्मण दास, बीरबल दास, परमेश्वर दास, राज कुमार मेश्राम, युगल किशोर यादव, महेश दास, प्रमोद दास, भूदेव चंद्र महतो, रघुनंदन सिंह, प्रभु दास, संतोष दास मुखिया रजक, जगन्नाथ कोल आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment