झामुमो के केंद्रीय महाअधिवेशन को लेकर तैयारी तेज: तैयारियों को लेकर झामुमो के कार्यालय में बैठक हुई

सौरभ राय
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रांची: झारखंड की सतारुड दल झामुमो द्वारा केंद्रीय महाअधिवेशन राजधानी रांची के खेलगांव में आगामी 14 एवम 15 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। झामुमो के द्वारा आयोजित की जाने वाली महाअधिवेशन काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है इसी कड़ी में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय (कैंप) में संविधान संशोधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई|बैठक में 13वे केंद्रीय महाधिवेशन में पेश होने वाले पार्टी के संविधान संशोधन के बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया

देश भर से झामुमो कार्यकर्ता जुटेंगे
झामुमो के महाअधिवेशन में पार्टी के तमाम नेता एवम कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार झामुमो के ऐसे कार्यकर्ता जो दूसरे राज्यों में झामुमो को मजबूत करने में जुटे है उन्हें भी रांची में आयोजित होने वाली महाअधिवेशन के लिए आमंत्रित किया गया है। दो दिनों तक चलने वाली महाअधिवेशन में कई अहम फैसले पार्टी के हित में लिए जाएंगे आगामी रणनीति को लेकर भी चर्चा होगी।

बैठक में इनकी रही उपस्थिति
संविधान संशोधन समिति की बैठक में समिति के सदस्य विनोद कुमार पांडेय, फागु बेसरा, सुदिव्य कुमार, योगेंद्र प्रसाद, अभिषेक प्रसाद एवं विजय कुमार हांसदा मौजूद रहे।

Leave a Comment