रांची: राजधानी रांची के नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड में 19 और 20 अप्रैल को आयोजित होने वाले विश्व स्तरीय एयर शो को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस संबंध में रक्षा राज्य मंत्री व रांची सांसद संजय सेठ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया।
सेठ ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह शो झारखंड के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है, जहां लोग भारतीय वायुसेना के शौर्य और कौशल का प्रत्यक्ष अनुभव कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना की और आयोजन को राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
बाद में पत्रकारों से बातचीत में संजय सेठ ने बताया कि एयर शो को दो भागों में विभाजित किया गया है। 19 अप्रैल को कार्यक्रम विशेष रूप से स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाएगा, ताकि वे वायुसेना की कार्यप्रणाली और तकनीकी क्षमताओं को समझ सकें। वहीं, 20 अप्रैल को आम जनता के लिए एयर शो का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं और सुरक्षा व सुविधाओं के लिए सभी संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। रांचीवासियों में इस भव्य आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है।