संथाल हूल एक्सप्रेस
रांची: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री महावीर मंडल राँची के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा के नेतृत्व में विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो मुख्य मार्ग से होते हुए तपोवन मंदिर में भगवान श्री राम के चरणों मे श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
शोभायात्रा में मुख्यरूप से श्री महावीर मंडल राँची के राजकिशोर प्रसाद , कैलाश केसरी , अमरदीप साहू , प्रकाश साहू , डॉ जीवधान प्रसाद , श्री राम बानर सेना के अध्यक्ष लंकेश सिंह , श्री चैती दुर्गापूजा महासमिति के महामंत्री गोपाल पारीक एवं सरना समाज के रंजीत उरांव उपस्थित थे ।
श्री मिश्रा ने राजधानी राँची में उमड़े प्रभु श्री राम के भक्तों के जनसैलाब के लिए सभी धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
श्री महावीर मंडल राँची के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने श्री रामनवमी मोहत्सव के उपलक्ष्य में निकली गई शोभायात्रा शान्तिपूर्व एवं सफल सम्पन्न कराने में सभी छेत्र के नेतृत्वकर्ता एवं अखाड़ाधारियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
श्री मिश्रा ने बताया कि लाखों की संख्या में शोभायात्रा में शामिल हुए महाबली हनुमान के भक्तों को श्री रामनवमी मोहत्सव के प्रति आभार व्यक्त किया एवं स्वागत शिविर लगाने वाले सर्व धर्म के लोगो एवं सामाजिक संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया ।