सरस्वती शिशु मंदिर घंघरी में वार्षिक परीक्षा परिणाम का प्रकाशन एवं अभिभावक बैठक का आयोजन

चतरा: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर घंघरी में आज वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। यह घोषणा विद्यालय के परीक्षा प्रमुख देवदीप शर्मा द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि विद्यालय में वर्ष भर चार मुख्य परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, जिनके आधार पर एक समग्र परिणाम तैयार किया जाता है। यह प्रणाली NEP (National Education Policy) पर आधारित मूल्यांकन का प्रदर्शन करती है।

विद्यालय को दो भागों में विभाजित किया गया है: शिशु वर्ग (कक्षा नर्सरी से कक्षा 1 तक) और बाल वर्ग (कक्षा 2 से कक्षा 8 तक)। प्रत्येक वर्ग से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों का चयन किया गया, जिन्हें अभिभावकों और शिक्षकों द्वारा मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

बाल वर्ग से कक्षा 7 के छात्र सनी कुमार ने 94.25% अंक प्राप्त कर और शिशु वर्ग से बहन शालिनी कुमारी ने 94% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। इन्हें विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

कक्षा 6 के छात्र अमन कुमार, जिन्होंने 239 दिनों में 235 दिन विद्यालय की उपस्थिति दर्ज की, और शिशु वर्ग की बहन रितिशु कुमारी, जिन्होंने 235 दिनों में 211 दिन उपस्थिति दर्ज की, को भी विशेष पुरस्कार मिला।

  • कक्षा 6 के छात्र अतुल कुमार, जिन्होंने नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा पास की, को उनकी इस उपलब्धि पर शील्ड देकर सम्मानित किया गया। पिछले सत्र में भी विद्यालय से एक छात्र का नवोदय के लिए चयन हुआ था। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि बच्चों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ सर्वांगीण विकास के लिए कई गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं, जैसे विज्ञान मेला, प्रश्न मंच प्रतियोगिता, महापुरुषों की जयंतियां, और सांस्कृतिक कार्यक्रम। विद्यालय के निर्देशक अंबुज कुमार गुप्ता ने बताया कि सुदूर क्षेत्रों से आने वाले बच्चों के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। इसमें बच्चों के प्रगति के लिए 100% समर्पित स्टाफ है, जो उन्हें नवोदय और नेतरहाट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कराते हैं।

Leave a Comment