ट्रेनों के रद्द होने की सूचना यात्रा से पहले ध्यान दें!

अप्रिल माह में झारखंड से पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश या ओडिशा की यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो सावधान?

रांची: यदि आप अप्रिल माह में झारखंड से पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश या ओडिशा की यात्रा का प्लान कर रहे हैं, तो आपकी जानकारी के लिए यह एक महत्वपूर्ण समाचार है। विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए जो मौर्य एक्सप्रेस और रांची-गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस से यात्रा करने का विचार कर रहे हैं।

भारतीय रेल ने घोषणा की है कि मौर्य एक्सप्रेस और रांची-गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस 18 अप्रैल से 2 मई तक के लिए रद्द रहेंगी। इसका कारण गोरखपुर स्टेशन और गोरखपुर कैंट के बीच इंटरलॉकिंग कार्य और सीआरएस निरीक्षण है। इस कार्य के कारण धनबाद और गोमो स्टेशन से गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।

रद्द होने वाली ट्रेनें:

  • रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18629): 18 और 25 अप्रैल, 2 मई
  • गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18630): 19, 26 अप्रैल, 3 मई
  • शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15021): 22 और 29 अप्रैल
  • संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15027): 21 और 28 अप्रैल
  • गोरखपुर-संबलपुर (ट्रेन नंबर 15028): 24 अप्रैल से 3 मई तक रद्द

इसके अतिरिक्त, 11 अप्रैल को रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18629) भटनी स्टेशन तक ही जाएगी। वहीं, 12 अप्रैल को गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18630) का परिचालन भटनी स्टेशन से ही शुरू होगा।

Leave a Comment