गढ़वा, झारखंड – शनिवार रात को गढ़वा जिले के खरौंधी थाना अंतर्गत पिपरा क्षेत्र में एक ट्रैक्टर सोन नदी में डूब गया, जिसमें करीब 35 पेटी अवैध शराब मौजूद थी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह ट्रैक्टर उत्तर प्रदेश के कोन थाना क्षेत्र से बिहार की ओर अवैध शराब लेकर जा रहा था।
ट्रैक्टर का चालक और अन्य साथी जब ट्रैक्टर को पिपरा के समीप झारखंड से उत्तर प्रदेश के बसुहारी क्षेत्र की ओर बढ़ाने का प्रयास कर रहे थे, तब ट्रैक्टर गहरे पानी में चला गया और पूरी तरह डूब गया। इस घटना के समय, चालक और उसके साथी किसी प्रकार कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
ग्रामीणों ने जब ट्रैक्टर को पानी में खड़ा देखा, तो तत्काल मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने देखा कि ट्रैक्टर के इंजन पर बने रैक में लगभग 100 पेटी शराब रखी हुई थी। घटना की सूचना खरौंधी थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी को दी गई। थाना प्रभारी के पहुंचने से पहले, उत्तर प्रदेश के बासुहारी चौकी प्रभारी ने करीब 40 पेटी अवैध शराब के साथ मौके से भाग निकले।
खरौंधी थाना प्रभारी के पहुंचने पर, शेष शराब की पेटियों को जब्त किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि यह ट्रैक्टर कोन थाना क्षेत्र में नदी के बालू पर चल रहा था, और उन्हें लगा कि कोई यांत्रिक जांच की जा रही है। लेकिन कुछ ही क्षणों में ट्रैक्टर सोन नदी के गहरे पानी में समा गया।
स्थानीय स्रोतों के अनुसार, बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। थाना प्रभारी ने इस अवैध शराब को जब्त करने के साथ-साथ डूबे ट्रैक्टर को निकालने का प्रयास किया है। रविवार की सुबह नौ बजे तक ट्रैक्टर को सोन नदी से निकालने का कार्य पूरा नहीं हो सका था।