सांसद व विधायक ने टेका माता के दरबार में मत्था
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के सिकरी में मां बासंती दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित मेलाटांड़ में हजारों की संख्या में विभिन्न झांकी समितियों द्वारा महावीरी झंडे के साथ मेलाटांड़ पहुंचे। मेला पहुंचने वाले श्रद्धालु भक्तों के हाथों में महावीरी झंडे व जय श्री राम के नारों से पूरा मेलाटांड गूंजायमान हो रहा था। मेले में पहुंचे श्रद्धालु भक्तों के लिए पूजा समिति द्वारा आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम रखा गया था जिसका मेंले मे पहुंचे श्रद्धालु भक्तों ने खूब लुफ्त उठाया। कलाकारों ने मेलाटांड में पहुंचे राम भक्तों को खूब झुमाया। इससे पहले पूजा समिति के अध्यक्ष व पूजा समिति के सभी पदाधिकारी द्वारा मंच पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मेले में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल व बड़कागाँव विधायक रोशनलाल चौधरी पहुंचे और माता के दरबार में माथा देखकर आशीर्वाद लिया। पूजा समिति के पदाधिकारियों द्वारा सांसद व विधायक को श्री राम का गमछा से सम्मानित किया गया। साथ ही पूजा समिति व उपस्थित राम भक्तों से आग्रह किया कि आप सभी पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में पूजा समिति व प्रशासन को मदद करें। किसी भी परिस्थिति के लिए प्रतिनिधि व प्रशासन हमेशा तत्पर है। मेला में पहुंचे चोरका, पड़रिया, चमगड़हा, सिकरी व पारपैन के झाँकी समितियों को पूजा समिति द्वारा मंच पर बुलाकर मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर पूजा समिति के सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धिजीवी व हजारों की संख्या में रामभक्त सहित महिला पुरुष उपस्थित थे।