संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : बड़कागांव प्रखंड का महा रामनवमी पूरे झारखंड में विशिष्ट स्थान रखता है। पिछले 25 वर्षों से बड़कागांव मुख्यालय में रामनवमी जुलूस में आकर्षक झांकियां निकाली जा रही है। इस वर्ष कुल 13 अखाड़ों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी। इसमें तमाम अखाड़े के द्वारा झांकी की अंतिम तैयारी जोरों पर की जा रही है। प्रशासन द्वारा दर्जन भर से अधिक सभी संवेदनशील स्थानों पर नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं सोशल मीडिया में भड़काऊ मैसेज भेजने वालों पर आईटी सेल पुलिस द्वारा शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा तमाम घरों के छतों की ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही है तथा तस्वीर ली गई है। वहीं जुलूस को लेकर रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष विवेक सोनी अपने सहयोगियों के साथ शांतिपूर्ण जुलूस संपन्न कराने के लिए दिन रात लगे हुए हैं। इस बार प्रखंड मुख्यालय में चैती दुर्गा पूजा रामनवमी समिति बड़कागांव, श्रीराम दूत महावीर पूजा समिति मुख्य चौक, आदर्श गुरुचट्टी, श्रीराम सेना पूजा समिति 15 नंबर चौक, बसरिया मोहल्ला, राणा मोहल्ला बर टोला, ठाकुर मोहल्ला, कुशवाहा मोहल्ला, गुरुचट्टी राम जानकी क्लब, विश्वकर्मा मोहल्ला, वीर हनुमान पूजा समिति प्रेम नगर, आंबेडकर सबरी युवा क्लब एवं सोनबरसा बस्ती बधरिया के द्वारा एक से बढ़कर एक आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी, इसमें अधिकतर जीवंत झांकी होगी। झांकी और जुलूस गुरुवार 10 बजे रात से निकलना शुरू हो जाएगा जो दूसरे दिन देर रात संपन्न होगा। वही सिकरी में भी मां दुर्गे की प्रतिमा के साथ भव्य जुलूस निकाली जाएगी।