संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : रामनवमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दारू प्रखंड के अंतर्गत रामदेव खरिका पंचायत के मुखिया झरना देवी के सुपुत्र प्रभात सिंह के सौजन्य से झुमरा चौक में पेयजल की व्यवस्था कराई गई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर और मेला स्थल पर जुटते हैं। गर्मी के मद्देनजर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए प्रभात सिंह के ओर से पीने के पानी की विशेष व्यवस्था की गई। इस अवसर पर कई स्थानीय लोग मौके पर उपस्थित रहे और व्यवस्था की शुद्ध पेय जल देखरेख में सहयोग करेंगे। श्रद्धालुओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की जनहितकारी योजनाएं त्योहारों के दौरान काफी राहत देते है। प्रभात सिंह द्वारा की गई इस व्यवस्था से लोगों को पानी की कमी महसूस नहीं होने देना क्षेत्र में सकारात्मक संदेश दिया।