स्कूल में रखे मध्याह्न भोजन के अनाज की हुई चोरी
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : बड़कागांव इन दिनों प्रखण्ड में लगातार चोरी एवं छिनतई की घटनाएं हो रही है। चोरों ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के निवाले को भी नहीं छोड़ा। ताजा मामला डाड़ी कलां के उर्दू मध्य विद्यालय की है। जहां शनिवार रात अज्ञात चोर एमडीएम का चावल लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि स्कूल के गोदाम का ताला तोड़कर चोर वहां रखे चावल लेकर फरार हो गया। इन दस बोरियों में दो क्विंटल चावल था। चावल की अन्य बोरी फटी हुई थी। जिस कारण चोर स्कूल में ही उसे छोड़ दिया। घटना को लेकर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शाहबाज़ अंसारी ने डाड़ी कलां थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि रविवार सुबह प्रभारी प्रधानाध्यापक असलम अंसारी 9:30 बजे लगभग विद्यालय पहुंचे तब उन्होंने देखा कि चावल बच्चे बादाम का ताला टूटा हुआ जिसकी सूचना प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को दी स्कूल पहुंचने पर उसने देखा कि गोदाम का ताला टूटा हुआ है। गोदाम में रखे बच्चों के मध्याह्न भोजन के चावल गायब थे। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों के द्वारा यह काम किया गया है।