संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : आदिशक्ति मां दुर्गा के उपासना में चैत्र नवरात्र के महानवमी के अवसर पर हजारीबाग क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल नवरात्र के रंग में पूरी तरह रंगे दिखे। उन्होंने रविवार को नवरात्र के महानवमी के अवसर पर अपने विशेश्वर दयाल पथ अवस्थित आवासीय परिसर में पिछले नौ दिनों से कलश स्थापना कर हो रहें पूजा- अर्चना के समापन में संपूर्ण परिवार पूजन- हवन में शामिल हुए। हजारीबाग शहर के हुडहुडू निवासी पंडित अरविंद पांडेय ने सांसद मनीष जायसवाल के आवास पर नवरात्र का संपूर्ण पाठ संपन्न कराया। चैत्र नवरात्र के महानवमी की पूजन हवन के पश्चात सांसद मनीष जायसवाल ने अपने संपूर्ण परिवार के साथ मिलकर नौ कन्या का पांव पाखरा, तिलक- चंदन लगाया, सामूहिक भोज कराया और उनका पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया और देश के विकास की कामना की। मौके पर सांसद मनीष जायसवाल के पिता ब्रजकिशोर जायसवाल, माता विद्या जायसवाल, उनकी धर्मपत्नी निशा जायसवाल, पुत्र करण जायसवाल, पुत्रवधू अवंतिका जायसवाल, पुत्री रिया जायसवाल सहित उनके समर्थक अशोक जायसवाल, संजय यादव, कुश पाण्डेय, अभय कुमार, सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहें।