संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल शुक्रवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित विशेष नाश्ते में शामिल हुए। इस दौरान बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और मेघालय राज्य के सांसदों ने एक साथ मिलकर राष्ट्रपति के निमंत्रण पर उनके आवास में आयोजित इस इवेंट का आनंद उठाया गया।