संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
जामताड़ा : मिहिजाम में पिछले 30 वर्षों से आयोजित श्री श्री बसंती दुर्गा पूजा का आयोजन दिशारी क्लब करते आ रहा है। इस वर्ष भी चैती दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया है। इस अवसर पर कमिटी के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष भी पूजा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। दुर्गा मां का भव्य रूप श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है, जबकि पूजा पंडाल को भी आकर्षित ढंग से सजाया गया है। शाम के वक्त मेला का भी आयोजन किया गया है, जहां खाने पीने की चीजों के अलावा जंपिंग जोन, सजावट, खिलौने, श्रृंगार आदि के स्टाल लगाए गए हैं। मेले में लोगों के लिए कई आकर्षक गतिविधियों का आयोजन किया गया है, जो लोगों को आकर्षित कर रही हैं। इस पूजा के आयोजन में दिशारी क्लब के सदस्यों ने कड़ी मेहनत की है और इसे सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया है। पूजा के दौरान सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।