नही हुई जामा या मसलिया में किसी भी घाट की नीलामी

फिर भी ढोई जा रही है बालू

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : मसलिया अंचल क्षेत्र में इनदिनों जामा थाना क्षेत्र के दर्जनों ट्रैक्टर सिमरा नदी हरिनबहाल घाट से अवैध बालू खनन कर मसलिया अंचल क्षेत्र में खपा रहा है। प्रातः चार बजे से नो बजे एवं सायं चार बजे से रात्रि साढ़े सात बजे तक बेरोकटोक बालू की ढुलाई करते हैं। इन बालू ले जा रहे ट्रैक्टर चालकों के पास बालू का चालान भी नहीं रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि बारहों महीने इसी तरह बालू का अवैध धंधा इस रास्ते से होकर न्याडीह पंचायत व कुंजबोना पंचायत के दर्जनों गांवों में खपा रहा है। प्रति ट्रैक्टर बालू आम ग्रामीणों से डेढ़ से दो हजार तक वसूला जाता है। इस गोरखधंधे से सीधे तौर पर राजस्व को चुना लग रहा है। जहां से बालू की ढुलाई होती है वह क्षेत्र जामा थाना पड़ता है। लेकिन सिमरा नदी हरिन बहाल घाट की अब तक नीलामी नहीं हुई है। और न ही मसलिया के नूनबिल नदी के फुलसहरी कुसुमघटा जैसे घाटों का लेकिन बालू की धुलाई बदस्तूर जारी है। इससे इस बात से कतई इंकार नहीं किया जा सकता है कि इसमें प्रशासन की संलिप्तता नहीं है। आज तक इन अवैध बालू कारोबारियों पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस संदर्भ में जब जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार से बात करने पर बताया कि इसकी जांच कराई जाएगी। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इसकी जांच होती है या फिर यह खेल ऐसे ही चलता है।

Leave a Comment