संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
देवघर : जिले के पालोजोरी प्रखंड के कुंजोड़ा के महावीर प्रसाद सिंह के मंझला भाई के निधन दस क्रम के दिन सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने पहुंच कर महावीर प्रसाद सिंह के परिवार को सांत्वना देकर हिम्मत और हौसला दिया। विधायक ने जानकारी देते हुए कहा सारठ विधानसभा के हर एक जनता के सुख और दुःख में आपका सेवक बनकर हमेशा खड़े है और रहेंगे, साथ ही कहा महावीर प्रसाद सिंह हमारे हमारे छोटे भाई समान है और उनके परिवार से मेरा पारिवारिक रिश्ता है और रहेंगे। साथ ही सारठ विधानसभा के प्रत्येक घर से मेरा अटूट बंधन और प्यार है और रहेगा।