नव पत्रिका पूजन के साथ हुआ मां दुर्गा आवाहन

आज खुलेंगे पट

संथाल हुल एक्सप्रेस संवाददाता

कटकमसांडी : पंचायत में चैत्र नवरात्रि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कटकमसांडी भगवती मंडप में चैत्र नवरात्रि पूजा आराधना की जा रही है प्रत्येक व्यक्ति साल भर में जो भी काम करते करते थक जाता है, इससे मुक्त होने के लिए इन 9 दिनों में शरीर की शुद्धि, मन की शुद्धि और बुद्धि में शुद्धि आ जाए, सत्व शुद्धि हो जाए इसका प्रयत्न करते हैं। चैत्र नवरात्र का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। यह नौ दिनों का पर्व मां दुर्गा को समर्पित है। इस दौरान साधक नौ दिनों तक व्रत रखते हैं। यह व्रत न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि शारीरिक और मानसिक शुद्धि के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है। हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तिथि तक मनाया जाता है। इस दौरान जगत जननी मां दुर्गा और उनके नौ रूपों की पूजा की जाती है, साथ ही उनके निमित्त चैत्र नवरात्र का व्रत रखा जाता है। मां दुर्गा की पूजा करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है, नव पत्रिका पूजन कर मां दुर्गा को आवाहन किया गया, कल खुलेगा का पट मां दुर्गा का दर्शन कर भक्त नव निहाल होंगे।

Leave a Comment