संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आगमन को लेकर उपायुक्त नैन्सी सहाय और पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 4 अप्रैल को को जिला स्कूल हजारीबाग स्थित मैदान में पार्टी स्थापना दिवस का कार्यक्रम प्रस्तावित है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारी को विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने, ट्रैफिक व्यवस्था क्लियर कर रखने, पेयजल की व्यवस्था करने, अग्निशामक को अलर्ट रहने, कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकों व उनके वाहनों के पड़ाव को आदि को व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त नैंसी सहाय के अलावे पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता संतोष सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी व अन्य कर्मी उपस्थित रहे।