बड़कागांव में मां बासंती दुर्गा पूजा समिति द्वारा निकाली गई कलश यात्रा

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : बड़कागांव दैनिक बाजार स्थित स्थापित मां बासंती दुर्गा मंदिर प्रांगण से पूजा समिति के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा बड़कागांव दैनिक बाजार, कुशवाहा मोहल्लाह, लोहार मोहल्लाह, अंबेडकर मोहल्लाह, स्वर्णकार मोहल्लाह, पंडित मोहल्लाह, मुस्लिम मोहल्लाह, ठाकुर मोहल्लाह होते हुए बड़का गांव रेंज ऑफिस, मुख्य चौक, थाना रोड होते हुए छवनिया नदी से जल का उठाव कर पुनः मंदिर प्रांगण पहुंचे। कलश यात्रा में सैकड़ो कन्याएं कलश के साथ शामिल हुई, वहीं राम, लक्ष्मण, सीता व वीर हनुमान की जीवंत झांकी की प्रस्तुति शोभा का केंद्र था। इस दौरान कड़ी धूप और गर्मी को देखते हुए बड़का गांव जामा मस्जिद के पास मुखिया तकरीमुलाह खान के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय ने पानी का बोतल देकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। वहीं ठाकुर मोहल्ला में पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर एवं ग्राम अध्यक्ष सुभाष ठाकुर के नेतृत्व में नाई समाज के द्वारा शामिल लोगों को शरबत पिलाया गया। कलश यात्रा में मुखिया व मुस्लिम समुदाय के अन्य लोग शामिल होकर अपनी सहभागिता निभाई। जिसमें दोनों समुदाय के बीच आपसी सौहार्द देखने को मिला। मौके पर पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार, रामनवमी महा समिति अध्यक्ष विवेक सोनी, सचिव बैजनाथ महतो, मां बसंती दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी, सचिव सरोज सोनी, रामसेवक सोनी, कृष्ण प्रसाद, बृजेश वर्मा, गौतम वर्मा, सत्यदेव कुमार रामधनी महतो के अलावा मां बसंती दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे।

Leave a Comment