संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : सर्वधर्म मानवता मंच के संस्थापक-सह-केन्द्रीय अध्यक्ष निसार खान ने समस्त जिलावासियों से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी का जन्मोत्सव अंतरराष्ट्रीय रामनवमी का त्योहार शांति, हर्षोल्लास, आपसी एकता तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने कि अपील की है। खान ने एक बयान जारी कर कहा है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम सत्य, नैतिकता, न्याय और निष्ठा के आदर्श से प्रासंगिक है। प्रभु श्रीराम का संपूर्ण जीवन सदाचार, त्याग, तपस्या, सहिष्णुता, सद्भावना और शांति पर आधारित रहा है । मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे। आज हमें प्रभु श्रीराम के आदर्शो को अंगीकार करने की आवश्यकता है।