संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
जामताड़ा : चौकुंदा पेट्रोल पंप नायरा के कर्मचारी जनार्दन माझी को गोली-मार कर हत्या करने वाला फिरोज अंसारी पकड़ा गया। इस बात की पुष्टि जामताड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम बाकारीब ने प्रेस कांफ्रेंस कर कही। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते 22 मार्च की शाम 7.30 बजे के आसपास एक अपाची मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार होकर फतेहपुर के चौकुंदा स्थित नायरा पेट्रोल पम्प पहुंचे, जहां पेट्रोल पम्प कर्मचारी जनार्दन माझी से रूपए छीनने से असफल होने पर अपराधी ने उसे गोली मार कर घायल कर दिया और रूपए लेकर भाग गए थे। इसकी सूचना मिलते ही फतेहपुर पुलिस घटनास्थल स्थल पर पहुंच कर घायल जनार्दन माझी को फतेहपुर अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जामताड़ा अस्पताल रेफर कर दिया गया। जामताड़ा अस्पताल में जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने दुसरे दिन हाइवे सड़क जाम कर दिया था। पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार द्वारा अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन पर सड़क हटाया गया था। इस गोलीकांड की भंडाफोड़ करने और अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा एस आई टी टीम गठित किया गया जिसमें फतेहपुर थाना, विंदापाथर थाना सहित अन्य थाना की पुलिस शामिल किए गए थे। गहन जांच के बाद देवघर जिला अंतर्गत चितरा थाना के जमीनीटांड से फिरोज अंसारी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी फिरोज के घर से एक पिस्तौल और दो जिंदा गोली जब्त किया गया। साथ ही अपराध करते वक्त उपयोग किया गया अपाची मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिरोज अंसारी एक शातिर अपराधी है। इनके विरूद्ध दर्जनों कांड विभिन्न थानों में दर्ज है। इनके साथ और दो अपराधी मुस्तकीम अंसारी एवं मुल्तान अंसारी अभी भी गिरफ्त से बाहर है। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। दोनों फरार अपराधी जामताड़ा जिला अंतर्गत करमाटांड थाना क्षेत्र के निवासी है। मामला मृतक के पिता कृष्ण माझी ने दर्ज कराया था और हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की थी।