संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
गोड्डा : नवरात्र प्रारंभ से ही विभिन्न प्रकार के पूजा अनुष्ठान का भी आयोजन किया जा रहा है। वहीं गोड्डा के मेहरमा प्रखंड अंतर्गत सोनाटीकर में हनुमान मंदिर प्रांण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें कुल 151 कन्याओं ने भाग लिया। वहीं पांच किलोमीटर लंबी शोभायात्रा में जगह जगह पेयजल की व्यवस्था की गई थी।कलश शोभायात्रा सोनाटीकर से चौरा काली मंदिर स्थित तालाब पहुंची जहां कहलगांव से लाए जल को सभी श्रद्धालुओं ने अपने अपने कलश में भर कर घोरीचक पहुंचे तथा पुनः चौरा होते हुए संकट मोचन मंदिर सोनाटीकर पहुंची तेज धूप के बावजूद सभी श्रद्धालु भक्ती भाव में विभोर होकर भ्रमण कर रहे थे। वहीं कलश शोभायात्रा में बतौर मुख्य अतिथि मेहरमा दक्षिणी जिला परिषद सदस्या कदमी देवी, पूर्व मुखिया हेमंत मंडल पूर्व पंचायत समिति सदस्य निर्भय सिंह शामिल हुए। वहीं कलश शोभायात्रा की शुरुआत मंत्रों उच्चारण के साथ पंडित निर्मल मिश्रा के द्वारा कराया गया। कलश शोभायात्रा में मुख्य रूप से दिलिप कुमार, सोनू, संजय, विक्रम, मुकेश, रोहित, गौरव, प्रवीण, संतोष, सुरेश, पियूष, सिंटू, प्रमोद, जयकृष्ण सिंह के साथ साथ कई लोग मौजूद रहे।