चैती छठ पूजा सेवा समिति ने शिवगंगा तट पर किया पूजन सामग्री का वितरण

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

देवघर : स्थानीय शिवगंगा तट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने हेतू चैती छठ पूजा सेवा समिति द्वारा पवित्र शिवगंगा तट पर व्रतियों व भक्तों के बीच पूजन सामग्री धूप, अगरबत्ती, घूमना, दूध इत्यादि का वितरण किया गया। वितरण में मुख्य रूप से केसरवानी समाज की महामंत्री सोनी केसरी, ज्योति केसरी, सुनीता केसरी एवं अन्य ने बढ़‌ चठ कर हिस्सा लिया।

Leave a Comment