अजय नदी पुल पर दरार पैदा होने से हो सकता है हादसा : गणेश चंद्र मित्र

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

जामताड़ा : समाज सेवी सह 20 सुत्री सदस्य गणेश चंद्र मित्र ने जिला उपायुक्त को आवेदन देकर निवेदन है कि नाला प्रखंड अंतर्गत बंगाल सीमा स्थित महेश मुंडा नदी घाट में उच्च स्तरीय पुल का निर्माण वर्षों पूर्व हुआ था जिस पर होकर बिहार, झारखंड एवं बंगाल से सैकड़ों छोटी बड़ी वाहन आवागमन करती है। केवल इतना ही नहीं बल्कि पैदल चलने वाले राहगीरों और साइकिल सवारों जैसे लोग रोजाना आवागमन करते हैं।यह अंतर राज्यस्तर का पुल बना हुआ है जहां सैकड़ों वाहनों की आवाजाही होती है। वर्तमान समय में उस पुल के ऊपर एक दर्जन से अधिक स्थान पर दरार पैदा हो गया है, जिससे राहगीरों को साइकिल, मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहनों को आर पार करने में काफी कठिनाई होती है। एक दुर्घटना की संभावना का डर हमेशा मन में बना रहता है।इतना ही नहीं इस तरह के गड्ढे और दरार से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। समाज सेवी सह कांग्रेस जिला सचिव गणेश चंद्र मित्र ने जिला उपायुक्त से आवेदन देकर शीघ्र इसका समाधान की मांग की है। गणेश चंद्र मित्र का कहना है कि अब देखना है कि जिला प्रशासन कब तक इस पर संज्ञान लेकर समस्या का समाधान करती है।

Leave a Comment