अबुआ आवास योजना के लाभुकों को कार्य प्रारंभ नहीं करने पर अग्रिम राशि वसूली की मिली चेतावनी

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : रानीश्वर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने शनिवार को प्रखंड के पाथरा एवं हरिपुर पंचायत के विकास कार्य के प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण में पाथरा पंचायत के अबुआ आवास योजना के लाभुक मुसरफ हुसैन, आरती मिर्धा, मिताली मिर्धा के द्वारा आवास योजना का अग्रीम राशि की निकासी कर कार्य नहीं करने को लेकर बीडीओ ने नाराजगी व्यक्त कर तीन दिन के अंदर कार्य शुरू नहीं करने पर राशि की वसूली करने की चेतावनी दिया है। हरिपुर पंचायत के लाभुक किरण, कनिका, जस्मिन टुडू समसुल सोरेन ने भी राशि की अग्रिम निकासी कर कार्य प्रारंभ कर कार्य प्रारंभ नहीं किया है।बीडीओ ने उन लाभुकों को जल्द कार्य प्रारंभ करने का आदेश दिया है।

Leave a Comment