स्कूटी सवार को रौंदते हुए अनियंत्रित ट्रेलर घुसी दुकान में

स्कूटी सवार घायल

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : नाला दुमका मुख्य मार्ग के लखियाडीह मोड़ के पास शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे नाला से दुमका जा रही एक ट्रेलर असंतुलित होकर एक दुकान में घुस गया। इससे सड़क किनारे छाया में सुस्ता रहे एक स्कूटी सवार इसके चपेट में आने से स्कूटी व उनका एक पैर पूरी तरह से चूर हो गया है। दुकानदार का गनीमत यह रही कि उस वक़्त वह सटर बन्द कर एक किमी दूर घर भोजन करने गया था अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। दुकान के मालिक संजय लायक ने बताया कि ट्रेलर ने चार शटर एक बड़ा गेट व दीवाल पिलर को तोड़ते दुकान में जा घुसा, जिससे दुकान के अंदर रखा काउंटर रेफ्रीजिरटर व अन्य सामान क्षति ग्रस्त हो गया। जिससे लाखों की संपत्ति का नुक़सान हुआ है। वहीं प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि टोंगरा थाना क्षेत्र के तरनी गांव का 50 वर्षीय मैनेजर सोरेन स्कूटी पर सवार पेड़ के छाया में सुस्ता रहा था। ट्रेलर ने उनका दाहिना पैर व स्कूटी को चूर कर डाला है। मसलिया पुलिस को सूचना देने के बाद चालक को पकड़ कर थाने ले गया है वहीं घायल मैनेजर सोरेन को फूलो झानो मेडिकल कालेज एवं अस्पताल दुमका इलाज के लिए भेज दिया है। पीड़ित दुकानदार संजय लायक ने प्रशासन से उचित मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है।

Leave a Comment