सबुज साथी योजना के तहत 400 छात्रों को मिली साइकिल

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

जामताड़ा : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू की गई सबुज साथी योजना ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसी क्रम में शनिवार को बाराबनी ब्लॉक के गौरांडी आरकेएस इंस्टीट्यूशन एचएस स्कूल में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बाराबनी पंचायत समिति के अध्यक्ष असित सिंह और स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. तुषार बनर्जी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कुल 400 छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। पंचायत समिति के अध्यक्ष असित सिंह ने बताया कि बाराबनी ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों में साइकिल वितरण की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा, यह क्षेत्र मुख्य रूप से ग्रामीण है, जहां परिवहन की असुविधा के कारण कई छात्र स्कूल नहीं जा पाते। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सबुज साथी योजना छात्रों के लिए एक अनमोल उपहार है, जिससे उनकी शिक्षा में निरंतरता बनी रहेगी। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. तुषार बनर्जी ने भी मुख्यमंत्री की इस पहल की सराहना की और कहा कि यह योजना छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत मिलने वाली साइकिलों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों से तैयार की गई सबुज साथी की खास पहचान अंकित है, जो इस योजना को और भी विशेष बनाती है। इस योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में पश्चिम मेदिनीपुर जिले से हुई थी, और तब से लेकर अब तक हजारों छात्र इसका लाभ उठा चुके हैं। इस पहल ने न केवल राज्य में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाई है।

Leave a Comment