संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
जामताड़ा : कुल्टी थाना अंतर्गत चौरंगी फांड़ी की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के दामागोड़िया इलाके में एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई शुक्रवार रात को की गई। गिरफ्तार युवक की पहचान रेहान खान (22) के रूप में हुई है, जो झारखंड के धनबाद का निवासी है। पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान उसके पास से गोलियों से भरा अवैध पिस्टल बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि आरोपी किसी बड़े आपराधिक कृत्य को अंजाम देने की फिराक में था। शनिवार को आरोपी को आसनसोल अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने की अनुमति मांगी। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि युवक का असली मकसद क्या था और उसके पीछे कोई अपराधी गिरोह सक्रिय है या नहीं। इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच में अपराध से जुड़े अन्य लिंक सामने आ सकते हैं।