झामुमो मिहिजाम नगर कमिटी की नई टीम गठित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सलिल रमण बने अध्यक्ष

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

जामताड़ा : झारखंड मुक्ति मोर्चा मिहिजाम नगर कमिटी की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इसमें सलिल रमण उर्फ बंटू आइजक को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि महेंद्र टुडू को सचिव और मुरारी प्रसाद को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवगठित कमिटी में कामेश्वर तिवारी, सदानंद मंडल, रंजू प्रसाद और विष्णु देव मुर्मू को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, सुजीत राउत, चंद्रभूषण प्रसाद, कैलाश पंडित और कारू यादव को सह सचिव का दायित्व सौंपा गया है। संगठन सचिव के रूप में विकास कुमार वर्मा उर्फ विक्की, राजकुमार दास, धन्नजय हरि और इदरीश अंसारी को चुना गया है। इसके अलावा मीडिया प्रभारी के रूप में सुमित राहुल आइजक उर्फ जुगनू और राजीव शर्मा उर्फ पिंटू को नियुक्त किया गया है। नवगठित कमिटी के पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने और जनसमस्याओं को प्राथमिकता देने की बात कही है। मिहिजाम में झामुमो की यह नई टीम स्थानीय स्तर पर पार्टी को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में काम करेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें