समाजसेवी गोविंद मलिक ने पेश की मिसाल

रक्तदान कर बचाई मरीज की जान

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

जामताड़ा : समाज में इंसानियत और सेवा भाव आज भी जिंदा है, इसका एक बेहतरीन उदाहरण शनिवार को तब देखने को मिला जब समाजसेवी गोविंद मलिक ने एक गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति के लिए समय पर रक्तदान कर उसकी जान बचाने में मदद की। मामला अंबेडकर नगर निवासी बलराम गुप्ता से जुड़ा है, जो इन दिनों जामताड़ा सदर अस्पताल में गंभीर स्थिति में भर्ती हैं। बताया जाता है कि बलराम गुप्ता को तत्काल रक्त की आवश्यकता थी। मरीज के पुत्र सूरज गुप्ता ने इस संकट की घड़ी में समाजसेवी गोविंद मलिक से संपर्क कर मदद की गुहार लगाई। फोन पर सूचना मिलते ही गोविंद मलिक बिना देर किए जामताड़ा स्थित ब्लड बैंक पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए खुद रक्तदान किया। रक्तदान करने के बाद गोविंद मलिक ने कहा कि किसी जरूरतमंद की जान बचाने से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। यदि हमारे द्वारा दिया गया रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है तो इससे बड़ी सेवा कोई नहीं। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे समय-समय पर रक्तदान कर इस नेक कार्य में भागीदार बनें। पीड़ित बलराम गुप्ता के परिजनों ने गोविंद मलिक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब सभी लोग अपने काम में व्यस्त रहते हैं, गोविंद मलिक जैसे समाजसेवी का सामने आना किसी फरिश्ते से कम नहीं है। परिवार ने कहा कि गोविंद के इस कार्य से हमें न सिर्फ बलराम गुप्ता की जान बचाने में मदद मिली बल्कि यह भरोसा भी जगा कि आज भी समाज में अच्छे लोग मौजूद हैं। इस घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों के बीच गोविंद मलिक की प्रशंसा हो रही है और लोग उनके इस कार्य को प्रेरणादायक मान रहे हैं।

Leave a Comment