वंचित परिवार, विस्थापित मुद्दा, स्थानीय रोजगार, आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ जन आंदोलन करेगी

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

देवघर : शनिवार को मानसा मंदिर प्रांगण संथाली टोला जसीडीह में JLkm देवघर जिला कमेटी ने विषेश आवश्यक बैठक रखा गया, जिसकी अध्यक्षता महिला नेत्री सुनिता मुर्मू के समक्ष बैठक किया गया। देवघर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी अंग्रेज दास ने पार्टी में सदस्यता अभियान एवं ग्रामीणों विस्थापित मुद्दा, रोजगार समस्या अन्य मुद्दों जल्द ही समस्या हल निकालेंगे। जल्द ही उच्च स्तरीय बैठक करेंगे, आउटसोर्सिंग कंपनी मनमानी नहीं चलेगी, स्थानीय लोगों रोजगार दिया जाएं। Jlkm जिला कमेटी जल्द ही उच्च स्तरीय बैठक करेंगे, देवघर वासियों के जन समस्या कैंप अभियान चलाएंगे। वंचित परिवार, विस्थापित मुद्दा, स्थानीय रोजगार, आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ जन आंदोलन करेंगे। इस बैठक में उपस्थिति वरीय उपाध्यक्ष चन्दन वर्मा, जिला उपाध्यक्ष खुशवंत प्रधान, जिला सचिव अभिनव राव, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रोहित राउत, सचिव जितेंद्र कुमार, रितु मुर्मू, अंजलि हेमराम, भास्कर कुमार, अजय कुमार, गंगा कुमार, गौरव कुमार, लड्डू दा, अमित कुमार, सौरभ कुमार, सुरभि कुमार, राहुल कुमार, आदित्य कुमार, मनोज कुमार, श्याम कुमार, मुकेश कुमार, सरोज कुमार, मोहन कुमार, दादूराम, गंगा, कुमार नितीश, दीपक रामगिरीश कुमार एवं सोनू कुमार अशोक कुमार।

Leave a Comment