हिंदू नववर्ष पर ऐतिहासिक शोभायात्रा

भव्य झांकियों ने मोहा मन

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

देवघर: हिंदू नववर्ष के अवसर पर केकेएन स्टेडियम से हिंदू नववर्ष आयोजन समिति द्वारा एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर शोभायात्रा निकालने से पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नारायण दास एवं पूर्व विधायक रणधीर सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस ऐतिहासिक शोभायात्रा के दौरान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों द्वारा स्वागत स्टॉल लगाए गए, जहां श्रद्धालुओं के लिए पानी, शरबत, फल, फूल-माला की व्यवस्था की गई। इस वर्ष की शोभायात्रा की खास बात छत्तीसगढ़ से आई 60 सदस्यीय विशेष टीम रही, जिसने अपनी आकर्षक झांकियों से लोगों का मन मोह लिया। शोभायात्रा में श्री श्याम खाटू जी, बम बम बाबा समेत विभिन्न धार्मिक झांकियों का भव्य प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष झांकी भी प्रस्तुत की गई, जिसमें लोगों को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और पर्यावरण संतुलन के प्रति जागरूक किया गया। शहर भर में भक्तिमय माहौल रहा, ढोल-नगाड़ों और भजनों की गूंज से पूरा देवघर गूंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ इस शोभायात्रा में भाग लिया, जिससे यह आयोजन ऐतिहासिक बन गया।

Leave a Comment