वन धन विकास केन्द्र के सदस्यों को आम, इमली, महुआ चुनने के लिए टूल कीट का वितरण

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : आज रानीश्वर प्रखण्ड के आसनबनी कलस्टर के कदमा गांव में झामकोफेड के ओर से वन धन विकास केन्द्र के द्वारा रानीश्वर प्रखण्ड और शिकारीपाड़ा प्रखण्ड के वन धन विकास केन्द्र के 60 सदस्यों को आम, इमली, महुआ चुनने के लिए टूल कीट का वितरण किया गया, इस टूल कीट को लेकर दीदियां बहुत खुश हुई। इस टूल कीट से वन से संबंधित फलों को तोड़ने के लिए दीदियों को काफी मदद मिलेगी और इनके आमदनी में वृद्धि होगी। इस अवसर पर रानीश्वर प्रखण्ड के प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक कृपाल कुमार झा, सामुदायिक समन्वयक सुरेंद्र हांसदा और शिकारीपाड़ा प्रखण्ड के प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार ठाकुर, BPO क्रमवीर कुमार और सामुदायिक समन्वयक उदित नारायण सिंह, अरदास मरांडी, स्टेला हांसदा और जामताड़ा से ट्रेनर चंद्रशेखर तिवारी शामिल रहे।

Leave a Comment