स्टार्टअप विलेज एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम परियोजना के अंतर्गत फोकस ग्रुप डिस्कशन

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : शुक्रवार को दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के सभागार कार्यालय में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) के तहत स्टार्टअप विलेज एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम (SVEP) परियोजना के अंतर्गत फोकस ग्रुप डिस्कशन (FGD) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिंहा ने की। इस बैठक में JSLPS राज्य कार्यालय से BPO-SVEP सह DPR इंचार्ज अंकित श्रीवास्तव, BPO प्रेम कुमार एवं संतोष कुमार उपस्थित रहे। जिला कार्यालय से DM-EP नितेश सचिन, तथा प्रखंड कार्यालय रामगढ़ से BPM प्रदीप कुमार रजक, BPO कमल किशोर एवं शमशेर सिंह ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। इसके अतिरिक्त FTC, CC, PRP, बैंक सखी, GCRP, BRC, CRP-EP, SVEP मेंटर्स, PG मेंबर एवं JRGB बैंक मैनेजर भी उपस्थित रहे। बैठक में SVEP परियोजना की रूपरेखा, उसके क्रियान्वयन एवं संभावनाओं पर गहन चर्चा की गई। CRP-EP एवं BRC-EP की भूमिका को स्पष्ट करते हुए, उनकी कार्ययोजना एवं क्षमता निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया। PG ग्रुप के साथ सब-सेक्टर डेटा के विश्लेषण के माध्यम से, ग्रामीण क्षेत्रों में गैर-कृषि आधारित उद्यमों को बढ़ावा देने पर विचार किया गया। इसके अलावा, सखी मंडल की दीदियों को नॉन-फार्म गतिविधियों से जोड़ने, स्वरोजगार के अवसर सृजित करने तथा व्यवसायिक गतिविधियों को सशक्त बनाने के तरीकों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए, जिनके आधार पर आगे की कार्ययोजना तैयार की गई। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

Leave a Comment