किया गया दावत ए इफ्तार का आयोजन

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : आज दुमका विधायक बसंत सोरेन के द्वारा दुमका इंडोर स्टेडियम में रमजान के पाक महीने में दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें शिकारीपाड़ा विधानसभा के विधायक आलोक कुमार सोरेन, जिला के प्रशासनिक अधिकारी, जिला के विभिन्न क्षेत्र से आए हुए लोग सम्मिलित हुए। इस आयोजन में सभी एक दूसरे के साथ मिलकर इफ्तार किया। रमजान के पाक महीना सभी के जीवन में खुशियां लाए एवं सभी स्वस्थ रहे विधायक जी ने दुआ मांगा। साथ ही सभी रोजेदार को रमजान का दिली मुबारकबाद दिया।

Leave a Comment