बिरसा दिव्यांग समिति की वार्षिक कार्य योजनाओं पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : आज बिरसा दिव्यांग समिति एवं साइटसेवर्स इंडिया के सहयोग से बिरसा दिव्यांग समिति के वार्षिक कार्य योजना पर जिला स्तरीय दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन आत्मा प्रशिक्षण केन्द्र एग्रो पार्क दुमका में किया गया है जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नितेश कुमार ने किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में दिव्यांग अधिकार मंच के संयोजक अजीत कुमार उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम के तहत् समिति के द्वारा वित्तीय वर्ष 2025 – 2026 में क्या क्या कार्य करेंगे उस विषय पर विस्तार से बताया गया। जिसमें पुरे एक साल के अंदर समिति के द्वारा 1000 हजार से अधिक दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनवायेंगे 100 से अधिक दिव्यांगजनों को स्वरोजगार से जोड़ेंगे साथ ही जिनको कभी तक पेंशन नही मिल रहा है उनको पेंशन योजना से जोड़ेंगे इस तरह से अनेकों सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की और इस वित्तीय वर्ष में जिले सभी दिव्यांगजनों को जोड़े जायेंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में समिति के सचिव सिक्की कुमारी, कोषाध्यक्ष-सह-निर्देशक प्रियतम कुमार सिंह, दुमका प्रखण्ड समन्वयक डमरूधर सिंह, काठीकुण्ड के प्रखण्ड समन्वयक साॅकेत अंसारी, समिति के सदस्य देवकी कुमारी, जानकी कुमारी, संजीव कुमार मोहली, रामगढ़ प्रखण्ड अध्यक्ष काशीनाथ राय, अजित राय, तान्या कम्प्यूटर सेंटर के संचालक विवेक कुमार सिंह, रिना कुमारी, मेम मंडल, सुमिता बेसरा, मुन्ना पंडित, रामजीवन राय, संजीव मुर्मू, समिति के संरक्षक रवि रंजन, संदीप मराण्डी, चंदन कुमार, तेजो राय, अमित सोरेन आदि दिव्यांगजन उपस्थित थे।

Leave a Comment