संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
जामताड़ा : पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर करमाटाड़ थाना क्षेत्र के करमाटाड़ बस्ती में साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। पुलिस निरीक्षक चंद्र मणि भारती के नेतृत्व में पुलिस बल ने राहिल अंसारी, फेयाज अंसारी और मो. साकीब अंसारी को साइबर ठगी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सभी आरोपी करमाटाड़ बस्ती के निवासी हैं। पुलिस ने मौके से 11 मोबाइल, 14 सिम कार्ड, एक टैब, तीन एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, 50 हजार रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल और एक चारपहिया वाहन बरामद किया। आरोपी फर्जी कस्टमर केयर बनकर लोगों को कॉल कर क्रेडिट/डेबिट कार्ड अपडेट करने या बंद होने का झांसा देते थे। वे मोबाइल में एनीडेस्क एप, रूस्ट डेस्क ऐप, जैसे रिमोट एक्सेस ऐप डाउनलोड कराकर गोपनीय जानकारी हासिल कर ठगी करते थे। उनका नेटवर्क मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पंजाब, बिहार और पश्चिम बंगाल तक फैला था। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना में कांड संख्या 25/25, विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।