संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
दुमका : रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के जेएसएलपीएस आसनबनी कलस्टर के चार पंचायत के 35 गांवों के 135 किसानों के बीच उद्यान विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 के जन जातिय क्षेत्रिय उपयोजना अन्तर्गत उद्यान विकास की योजना के तहत् ओल की खेती के लिए कृषकों बीज वितरण किया गया। शुक्रवार को 6 बजे जेएसएलपीएस पीआरपी राधेश्याम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि सीसी सुरेंद्र हांसदा, सीएलएफ राजश्री कुमारी राणा, लेखपाल पृथ्वी हांसदा की उपस्थिति जिला उद्यान विभाग की निर्देशानुसार उक्त किसानों के बीच वितरण किया गया है।