34 वें चित्तरंजन पुस्तक मेले का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह के साथ समापन

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

जामताड़ा : 34 वें चित्तरंजन पुस्तक मेले का समापन इस वर्ष सांस्कृतिक विविधताओं से सजे एक भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। मेला समिति द्वारा आयोजित यह विशेष कार्यक्रम शाम 7:00 बजे श्रीलता इंस्टीट्यूट पुस्तक मेला प्रांगण में शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सामूहिक कविता पाठ से हुआ, जिसका निर्देशन स्रीदीप मिश्रा ने किया। छोटे-छोटे बच्चों की सुंदर प्रस्तुति ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। बच्चों की सधी हुई वाणी और भाव-भंगिमाओं ने पूरे वातावरण को संगीतमय और साहित्यिक बना दिया। इसके पश्चात श्रीलता संस्थान की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में, बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले अभिषेक पॉल (54 वर्ष) को सम्मानित किया गया। अभिषेक पॉल ने हाल ही में आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में 35 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग में सफलता अर्जित कर चित्तरंजन का नाम गौरवान्वित किया। उन्हें सम्मानित किया रंजन दत्ता (मानद सचिव, श्रीलता जिम्नेसियम) ने। श्री पॉल संस्थान के जिम में नियमित अभ्यास करते हैं और युवाओं के लिए एक प्रेरणा के रूप में जाने जाते हैं। इसके बाद प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था सहयात्री द्वारा विभिन्न प्रकार के लोक, आधुनिक और भावपूर्ण गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी गई, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंतिम क्षणों में सूरजित लोध (मानद साहित्य सचिव) ने वर्ष 2025 के लिए 34 वें चित्तरंजन पुस्तक मेले के सफल समापन की औपचारिक घोषणा की। दर्शकों की उपस्थिति और उत्साह ने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

Leave a Comment