4 को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : आज बन्दर जोड़ी चौक श्री राम प्रभु प्रण प्रतिष्ठा एवं प्रतिमा स्थापित करने के लिए बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष असीम मंडल ने की। बैठक में निर्णय लिया गया आगामी 3 तारीख को कलश यात्रा कार्यक्रम किया जाएगा, 4 तारीख को श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा एवं मन्दिर पूजन किया किया जाएगा, और 5 तारीख को भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में-सचिव मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष केसरी, सह उपाध्यक निरंजन मंडल, रंजीत चालक, रंजीत चालक, राज पहाड़िया उपस्थित थे।

Leave a Comment