अमानत दियारा में दो दिवसीय बाउल गान संपन्न

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।

उधवा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अमानत दियारा पंचायत के शिव मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय बाउलगान सोमवार की रात्रि को संपन्न हो गया। दोनों ही दिन बाउल गान सुनने को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ी। बाउल गान कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव भी शामिल हुए। भाजपा नेता बजरंगी प्रसाद यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाउल गान सुनने से मन को शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि यहां वर्षी से लीला संकीर्तन एवं बाउल गान का आयोजन होता आ रहा है। कहा कि इस तरह के आयोजन से आपस में प्रेम बढ़ता है। वहीं पश्चिम बंगाल के तरजा एवं भवैया से प्रमिला चौधरी, सीता नंदी, सोना मानिक, रीता दासी, बालिका लीला संप्रदाय तथा खोगन महतो ने बारी-बारी से बाउल गान प्रस्तुत किया। कलाकारों ने बाउल गान प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मनमोह लिया। मौके पर भाजपा नेता पंकज घोष, मुखिया प्रतिनिधि कादिर शेख, राजू मंडल, इंद्रजीत मंडल, संजीव मंडल, राहुल मंडल, संदीप घोष, राजकुमार मंडल सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment