संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : बड़कागांव प्रखंड के पंकरी बरवाडीह ग्राम में ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल हजारीबाग द्वारा ई – निविदा 24 सितंबर 2024 को समाचार पत्रों में प्रकाशित की गई थी जिसका आईडेन्टी फिक्सेशन संख्या / पैकेज संख्या RWD/HAZ/DMFT/01/2024-25 है जिसमें कार्य योजना बड़कागांव प्रखंड के ग्राम पंकरी बरवाडीह में दिनेश साव के घर से देवी मंडप होते हुए हेठगढ़ा सामुदायिक भवन तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य जिसकी लंबाई 0.400 किलोमीटर पार्टी बी जिसकी प्रक्कालित राशि 68,02,100 अठसढ़ लाख दो हजार एक सौ रुपए थी। वहीं ग्रामीणो का आरोप है कि ठेकेदार के कुछ लोगों के द्वारा इस पीसीसी पथ निर्माण कार्य में घोर अनियमितता व लापरवाही बरती जा रही है। इस्टीमीट से कम ढलाई की गई है। वहीं बिना चालान के मिट्टी युक्त बालू का प्रयोग किया गया एवं सिमेंट की भी कम मात्रा में उपयोग किया गया और जैसी गुणवत्ता होनी चाहिए। पीसीसी पथ ढलाई होने के बाद संवेदक द्वारा पानी का भी छिड़काव नहीं किया गया जिससे इसकी टिकाऊ और मजबूती जैसी होनी चाहिए वैसी नहीं हो पाएगी। यह पीसीसी पथ बंदरबांट की भेंट चढ़ गया। इसमें कोई दो राय नहीं की समय-सीमा से पहले ही यह पथ खराब होकर उबड -खाबड में तब्दील हो जाए। अगर इस पीसीसी पथ की गुणवत्ता की जांच की जाए तो कई कमियां सामने आएगी।